नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक नई वीडियो सीरीज “दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत” की शुरुआत की। इस सीरीज का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को वैश्विक शिक्षा प्रणालियों से अवगत कराना और भारत की शिक्षा नीति पर पुनर्विचार को प्रेरित करना है।
पहली कड़ी में पांच देशों की शिक्षा नीति पर फोकस
सिसोदिया ने अपने पहले एपिसोड में जापान, सिंगापुर, चीन, कनाडा और फिनलैंड जैसे देशों के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इन देशों ने शिक्षा को प्राथमिकता देकर विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने कहा कि,
“भारत की आजादी के 18 साल बाद आजाद हुआ सिंगापुर आज शानदार शिक्षा व्यवस्था के दम पर सबसे अमीर देशों में शामिल है। भारत तभी बदलेगा जब शिक्षा बदलेगी और शिक्षा तभी बदलेगी जब नेताओं की सोच बदलेगी। अगर सोच नहीं बदलती तो नेता बदल दो।”
AI के साथ संवाद से जन्मी वीडियो सीरीज की अवधारणा
सिसोदिया ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी और AI ग्राक (AI Grok) की शिक्षा व्यवस्था पर संवाद हुआ था। उस संवाद में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, सवाल पूछे, सुझाव दिए और यही लोगों की उत्सुकता और सक्रियता इस नई वीडियो सीरीज की प्रेरणा बनी। उन्होंने कहा:
“लोग जानना चाहते हैं कि दुनिया की शिक्षा प्रणाली कैसी है और भारत कहां खड़ा है। इसलिए यह वीडियो सीरीज शुरू कर रहा हूं।”
मनीष सिसोदिया : भारत की शिक्षा की स्थिति पर सवाल
सिसोदिया का मानना है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था को तभी सुधारा जा सकता है, जब जनता इसमें रुचि ले और जागरूक होकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करे। उन्होंने कहा कि इस वीडियो सीरीज के ज़रिए लोगों को इस विषय पर सोचने और सवाल पूछने की प्रेरणा मिलेगी।
[…] मनीष सिसोदिया ने शुरू की वीडियो सीरीज … […]