Saturday, October 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

Delhi Traffic Jam: ढाई घंटे में आधे घंटे का सफर… जाम से कराहने की आवाज पुलिस आयुक्त तक पहुंची, दिए सख्त आदेश

नई दिल्ली (वेब वार्ता)। त्योहारी मौसम के चलते लोगों के भारी आवागमन, एक दिन में कई वीआईपी रूट लगने और दिल्ली में कई इवेंट होने से दिल्ली पिछले कुछ दिन से जाम से जूझ रही है। आधा घंटे के सफर को पूरा करने में ढाई घंटे तक समय लग रहा है। वाहनों की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं।

पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त आदेश

पिछले तीन दिन से जाम से कराहे दिल्लीवासियों की कराहने की आवाज शुक्रवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त तक पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय पुलिस को ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सहयोग करने के सख्त आदेश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने ये भी आदेश दिए हैं कि ऐसी जगह पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग न की जाए जिसकी वजह से जाम लगता हो। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये व्यवस्था त्योहारी मौसम के लिए हैं। अच्छे इनपुट आने के बाद इसे आगे भी लागू किया जाएगा।

त्योहारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट से बढ़ी दिक्कतें

दिल्ली के कई हिस्सों में लगातार चल रहे इवेंट्स, बाजारों में बढ़ती भीड़ और कई वीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक सिस्टम पर दबाव बढ़ गया है। मुख्य रूप से आईटीओ, लाजपत नगर, करोल बाग, आनंद विहार, सराय काले खां, कनॉट प्लेस, रोहिणी और द्वारका जैसे इलाकों में सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।

जनता को भी दी जा रही सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अपडेट देखकर ही निकलें और जरूरत न हो तो भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। साथ ही, त्योहारों के मद्देनज़र अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने और ट्रैफिक कंट्रोल रूम की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles