Friday, August 1, 2025
Homeमहानगरदिल्ली-एनसीआरकांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को पांच महीनों में दिल्ली सरकार पर 3000 झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़कर 15000 लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झुग्गी वालों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। देवेंद्र यादव ने सोमवार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कही।

देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी के आदेश पर कांग्रेस पार्टी झुग्गी-झोपड़ी वालों के हितों की रक्षा, सुरक्षा, उनको विस्थापित करने और सरकार जब तक गरीब लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर देती तब उजड़ने नहीं देंगे। 675 जेजे कलस्टर के लिए कानूनी सहायता सहित कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक झुग्गी वालों की आवाज बनकर 15 दिन का अभियान शुरू करेगी। इसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, लीगल एवं मानव अधिकार विभाग चेयरमैन एवं प्रवक्ता एडवोकेट सुनील कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय और जगजीवन शर्मा मौजूद रहे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसने गरीबों को बसाने का काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 45 पुनर्वास कालोनियां बसाई, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार ने 15 वर्षों में गरीबों के पुनर्वास के लिए काम किया, झुग्गी झोपड़ी वालों को दिल्ली विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर जहां झुग्गी वहीं मकान बनाने की 3 योजनाओं कठपुतली कालोनी, कालकाजी और जेलरवाला बाग में हजारों झुग्गी वालों के लिए मकान बनाने का काम शुरू किया।

उन्होंने कहा कि उजवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनआरयूएम) के तहत 52000 मकान 2014 तक बनाने का काम किया था, जिसमें 3500 मकानों की चाबी देने का काम भी किया। इनमें से बचे हुए 48000 मकान जो कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के लिए बनाए थे। उसे आम आदमी पार्टी की सरकार 11 वर्षों में एक भी मकान का आवंटन नहीं कर पाई। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने 48000 मकान बनाकर भाजपा को गरीबों को मकान देने का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा गरीबों को उजाड़ने की जगह बने हुए मकानों का आवंटन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments