Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में फैक्ट्री आग, हरदोई के पाली के दो भाइयों की दर्दनाक मौत

बहादुरगढ़ / हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता

दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित एक जूता फैक्ट्री में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के दो चचेरे भाइयों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पाली कस्बे में शोक की लहर फैल गई।

आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री नंबर 817 में हुआ, जहां बुधवार सुबह करीब 5 बजे अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि उस समय फैक्ट्री के भीतर कर्मचारी सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

पाली कस्बे के रहने वाले थे दोनों मृतक

मृतकों की पहचान अब्दुल अतावारिस उर्फ अता वारिस (26) और अमीरुद्दीन उर्फ बड़े भैया (51) के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और हरदोई जिले के पाली कस्बे के मोहल्ला मलिकाना के निवासी थे। परिजनों के अनुसार अमीरुद्दीन काम की तलाश में हाल ही में बहादुरगढ़ पहुंचे थे और मात्र चार दिन पहले ही फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी, जबकि अता वारिस पिछले चार महीनों से वहीं कार्यरत था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अमीरुद्दीन पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थे और अपने पीछे पत्नी व दो मासूम बेटियों—सादिका (12 वर्ष) और 11 माह की हाफिजा—को छोड़ गए हैं। वहीं अता वारिस दो भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर का था और अविवाहित था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।

एक युवक गंभीर, आईसीयू में भर्ती

आग की चपेट में असमधा गांव निवासी आरिफ भी आ गया, जो गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार असमधा गांव के ही जैनुल सहित शाहाबाद क्षेत्र के टुरुमुकी गांव के कुछ युवक भी आग की चपेट में आकर झुलसे हैं।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद फैक्ट्री के अंदर से दोनों कर्मचारियों के शव बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया।

फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी इसी फैक्ट्री में आग की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें मजदूरों की जान गई थी, बावजूद इसके अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। परिजनों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने तथा दोषी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • बहादुरगढ़ की जूता फैक्ट्री में तड़के लगी भीषण आग
  • हरदोई के पाली कस्बे के दो चचेरे भाइयों की मौत
  • एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में भर्ती
  • फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप
  • पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी

इस हृदयविदारक घटना ने पाली कस्बे को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर आंख नम है और हर जुबां पर एक ही सवाल—आखिर मजदूरों की जान की कीमत कब समझी जाएगी।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर रोक, सोनीपत में 31 नाके और रूट डायवर्जन लागू

Author

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles