Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ज़ेलेंस्की – ट्रम्प वार्ता तीखी बहस और नोक-झोक में बदली, प्रेस वार्ता रद्द

वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हुई बैठक में विवाद हो गया। ट्रम्प ने यूक्रेन-रूस संघर्ष में अमेरिकी समर्थन के प्रति कथित अनादर और कृतज्ञता की कमी के लिए ज़ेलेंस्की की आलोचना की, जबकि वेंस ने ज़ेलेंस्की के कूटनीतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाए। चर्चाओं में अमेरिकी सहायता, सैन्य रणनीति और कूटनीतिक सम्मान को लेकर तनाव को उजागर किया गया।

जब बातचीत बहस में बदली :

ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, “आपका रवैया समझौता करने वाला नहीं है. यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में जीत नहीं मिल सकती है.”

वहीं अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को ‘अनादर’ करने वाला बताया.

इससे पहले जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में “कोई समझौता” नहीं होना चाहिए.

ट्रंप ने कहा, “अगर मैं अपने आप को दोनों (रूस और यूक्रेन) के बीच नहीं लाता हूं तो आप कभी डील नहीं कर सकते.”

“आप पुतिन से नफरत करते हैं. दूसरी तरफ से भी पसंद किए जाने वाली कोई बात नहीं है. आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं तो मैं दुनिया में किसी भी और इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं. लेकिन इस तरीके से आप कोई डील नहीं कर सकते हैं.”

मीटिंग के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब जेलेंस्की ने वेंस से सवाल किया कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर हैं.

इसके जवाब में वेंस ने कहा, “मैं उस कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में हो रही बर्बादी को रोका जा सकता है.”

वेंस ने यह भी कहा कि मीटिंग के दौरान क्या आपने एक बार भी शुक्रिया कहा?

जेलेंस्की ने जवाब दिया कि मैंने कई बार शुक्रिया कहा है.

इसी बीच ट्रंप ने यह भी कहा, “यूक्रेन बड़ी मुसीबत में है. आप इसे नहीं जीत सकते हैं. लेकिन अगर आप हमारे साथ हैं तो आपके पास इससे बाहर निकलने का मौका है.”

ट्रंप ने कहा, “हमने आपको 350 अरब डॉलर दिए हैं. सैन्य उपकरण दिए हैं. अगर हम सैन्य सहायता नहीं देते तो ये युद्ध दो हफ्ते में ही खत्म हो जाता.”

ट्रंप ने ये सवाल भी उठाया कि आपका इरादा युद्ध विराम वाला नहीं है.

जिसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, “हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं.”

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बातचीत की थी.

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles