मॉस्को, (वेब वार्ता)। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ा हमला सामने आया है। रविवार को यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क स्थित सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और संयंत्र की एक यूनिट की परिचालन क्षमता प्रभावित हुई।
कुर्स्क परमाणु संयंत्र की प्रेस सेवा के मुताबिक, ड्रोन के गिरते ही विस्फोट हुआ और आग लग गई। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि रेडिएशन का स्तर सामान्य है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रूसी प्रशासन ने दावा किया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
हमले के पीछे की बड़ी वजह
यह हमला ऐसे समय हुआ जब यूक्रेन 24 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था। गौरतलब है कि 1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग हुआ था।
रूस का दावा – 160 ड्रोन मार गिराए
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के 4 गाइडेड बम और 160 ड्रोन मार गिराए हैं। पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में 33 ड्रोन रोकने का भी दावा किया गया है।
रूसी अधिकारियों के अनुसार, लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लुगा बंदरगाह पर एक बड़े ईंधन निर्यात टर्मिनल में आग लगी है। हालांकि, यूक्रेन ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
IAEA की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने दोनों देशों से अपील की है कि युद्ध के दौरान परमाणु प्रतिष्ठानों के पास अधिकतम संयम बरता जाए।
यह हमला ऐसे समय हो रहा है जब रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर चर्चा जारी है। हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में शिखर सम्मेलन किया, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका का दौरा कर यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की थी।