Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

क्या खत्म होने वाली है रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप ने पुतिन से जल्द मुलाकात की जताई संभावना

वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिए हैं कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जल्द मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके खास दूत स्टीव विटकॉफ की मॉस्को में रूसी नेतृत्व के साथ बैठक को ‘बेहद सफल’ बताया गया है।

ट्रंप का दावा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कर सकते हैं, और उन्होंने इस दिशा में संभावित बातचीत के संकेत भी दिए हैं। ट्रंप के अनुसार, अब समय आ गया है कि इस विनाशकारी युद्ध को कूटनीतिक समाधान के ज़रिए समाप्त किया जाए।


🤝 पुतिन और जेलेंस्की से संभावित मुलाकात की घोषणा

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा –

“बहुत जल्द पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात का अच्छा मौका है।”

हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बैठक कहां और कब होगी। मगर न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन की रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप अगले हफ्ते पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं और इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी बैठक का कार्यक्रम बन सकता है।

इस घोषणा ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है क्योंकि यह मुलाकात रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की दिशा में निर्णायक कदम हो सकती है।


☎️ फोन पर जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं से बातचीत

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर बात की है। इस कॉल में नाटो प्रमुख, ब्रिटेन, जर्मनी और फिनलैंड के नेता भी शामिल रहे। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर भी इसे लेकर पोस्ट किया और लिखा:

“बड़ी तरक्की हुई है!”

उन्होंने कहा कि सभी यूरोपीय सहयोगी इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं और शांति की दिशा में कूटनीतिक प्रयासों को बल देने के लिए तैयार हैं।


🚨 रूस को दी चेतावनी: शांति के प्रयास नहीं हुए तो लगेगी नई पाबंदियाँ

ट्रंप ने साथ ही रूस को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शुक्रवार तक शांति की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो अमेरिका रूस पर नई सख्त आर्थिक पाबंदियाँ लगाएगा।

हालांकि, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अगर कोई प्रगति नहीं होती है तो अगले दो दिन में रूस पर दूसरी पाबंदियाँ लगाई जा सकती हैं।


🕊️ ट्रंप का पुराना दावा: “24 घंटे में खत्म करूंगा युद्ध”

गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि अगर वे सत्ता में लौटे, तो 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे। अब उनके ताजा बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वाकई कोई बड़ी कूटनीतिक पहल सामने आने वाली है?


💣 जमीन पर अब भी हिंसा जारी

हालांकि इस कूटनीतिक गतिविधि के बीच जमीन पर हालात शांत नहीं हैं
रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं, और उसकी सेना कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है।

दूसरी ओर, इस्तांबुल में अब तक तीन दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णायक समाधान नहीं निकल सका है। दोनों देशों की राजनीतिक और सैन्य मांगें एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles