दक्षिण अफ्रीका 10 मई (वेब वार्ता) दक्षिण अफ्रीका में कुछ दिन पहले ढही निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के मलबे में दबे 44 श्रमिकों के जीवित होने की उम्मीद दिन बीतने के साथ और क्षीण हो रही है।
दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज शहर में सोमवार दोपहर में निर्माणधीन पांच मंजिला इमारत ढह गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मियों के लिए जीवित व्यक्तियों का पता लगाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारी मशीनों की मदद से हजारों टन मलबा हटाना है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक श्रमिक की उपचार के दौरान मौत के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक मलबे से जिन 28 श्रमिकों को निकाला गया है उनमें 21 की हालत गंभीर है या उन्हें घातक जख्म पहुंचा है।
अधिकारियों के अनुसार, जॉर्ज शहर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से करीब 400 किलोमीटर दूर पूरब में स्थित है।
जॉर्ज शहर के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है । घटनास्थल पर बड़ी-बड़ी मशीनें मलबा हटाने में लगी हैं। बचाव दल भी लगातार प्रयास में जुटे हैं।
शहर के अधिकारियों ने कहा कि अब भी बचाव अभियान चल रहा है लेकिन बुधवार से कोई जीवित नहीं मिला है।
शहर प्रशासन ने लापता लोगों की संख्या पूर्व के 38 से संशोधित कर 44 कर दी है, क्योंकि पहले जितने श्रमिकों के निर्माण स्थल पर मौजूद होने के बारे में अनुमान लगाया था, उससे अधिक मजूदर वहां मौजूद थे।
नयी जानकारी के अनुसार, जब यह भवन ढहा तब वहां 81 श्रमिक काम कर रहे थे। पहले अधिकारियों ने वहां 75 मजूदरों के होने की बात कही थी।