वर्जीनिया, (वेब वार्ता)। अमेरिका में अटॉर्नी जनरल रहीं जेसिका एबर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के दो महीने बाद उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत संदेह के घेरे में है। जेसिका की मौत को लेकर पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है कि उनकी मौत की परिस्थितियों के बारे में जांच चल रही है। बता दें कि बीते शनिवार को उनका शव वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में उनके घर पर मिला। जेसिका एबर ने अमेरिका के पूर्वी वर्जीनिया में बतौर अटॉर्नी जनरल अपनी सेवाएं दी थी। जेसिका एबर की संदेहास्पद मौत को लेकर अलेक्जेंड्रिया पुलिस विभाग ने बयान जारी किया है। इसमें पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार सुबह 9:18 बजे एक बेहोश महिला के बारे में कॉल मिली थी। इसके बाद पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जहां घटनास्थल पर एबर मृत मिलीं। पुलिस ने यह भी कहा कि वर्जीनिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अब पोस्टमार्टम से उनकी मौत के कारण और तरीके का पता लगाएंगे। वहीं, जहां एबर का शव मिला वह उन्हीं का आवास था या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट्स में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। वर्जीनिया पुलिस का कहना है कि एबर की मौत को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, वर्जीनिया पूर्वी जिले के वर्तमान अटॉर्नी एरिक एस सीबर्ट ने जेसिका की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि एबर की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। एक नेता और मार्गदर्शक के रूप में वे बेजोड़ और एक इंसान के रूप में वे बहुत अच्छी थीं। उन्होंने बेहद कम वक्त में अपने काम से बहुत कुछ हासिल किया।
Former U.S. Attorney Jessica Aber, 43, who resigned in January, found dead this morning by police in Alexandria, Virginia. pic.twitter.com/fbXzJhGVGE
— NewsWire (@NewsWire_US) March 22, 2025