बेरूत, 04 मई (वेब वार्ता)। एक तरफ जहां इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है तो वहीं अब सीरिया के अलेप्पो शहर के आसपास सोमवार तड़के इजराइल की ओर से किए भीषण हवाई हमले किए गए हैं। इजराइल ती तरफ से किए गए इन हवाई हमलों में कई लोग मारे गए है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह दावा किया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘साना’ ने कहा कि अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में यह हमले हुए हैं। हालांकि, उसने मृतक संख्या नहीं बताई। एजेंसी ने कहा, ‘‘इस हमले में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ है।’’ इजराइल ने अभी हमले की बात नहीं कबूली है।
इजराइल ने तेज किए हमले
बता दें कि, 2011 के बाद से इजराइली सेना ने सीरिया में कई हमले किए हैं। इन हमलों में खासतौर से सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया जाता रहा है। बीते साल सात अक्टूबर को इजराइल में हमास के आतंकियों ने हमला किया था जिसके बाद से इजराइल की तरफ से किए जा रहे हमलों में तेजी देखने को मिली है।
ईरानी दूतावास के पास हुआ था हवाई हमला
एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल की ओर से ईरानी दूतावास के पास एक हवाई हमला किया गया था। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। हमला इतना जोरदार था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के 2 टॉप कमांडर समेत 5 अन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई थी। मृतकों में सीरिया में ईरान के सबसे सीनियर अधिकारी मोहम्मद रेजा जाहेदी और उनके डिप्टी कमांडर मोहम्मद हज रहीमी शामिल थे।