Wednesday, November 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इटली से बरामद हुआ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का चोरी हुआ सामान, जानें कैसे हुई तलाशी

रोम, (वेब वार्ता)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का चोरी हुआ एक सामान अब जाकर तलाश लिया गया है, जिसे जल्द ही वापल लाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां इस चोरी से हैरान थीं और लंबे समय से वह चोरी हुए सामान की तलाश में थीं। अब उन्हें इसे बरामद करने में सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि कनाडा के एक होटल से यह चोरी हुई थी, जिसकी बरामदगी के पुलिस परेशान थी। अब इसकी बरामदगी से राहत की सांस मिली है।

बता दें कि विस्टन चर्चिल का एक चित्र ‘द रोरिंग लॉयन’ चोरी हो गया था। इसे दो साल की तलाश के बाद इटली में खोज लिया गया, जिसे बृहस्पतिवार को कनाडा की राजदूत को सौंप दिया गया। कनाडा और इटली के प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इटली की अर्द्धसैन्य पुलिस ने चर्चिल की यह तस्वीर रोम स्थित कनाडाई दूतावास में आयोजित एक समारोह में कनाडा की राजदूत एलिसा गोल्डबर्ग को सौंप दी। एलिसा ने चित्र को खोजने के लिए इटली और कनाडा के जांचकर्ताओं द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की।

1941 में खींची गई थी तस्वीर

ओटावा के फोटोग्राफर यूसुफ कर्श ने 1941 में चर्चिल की यह तस्वीर खींची थी, लेकिन इसे ओटावा के ‘फेयरमोंट शैटो लॉरियर’ होटल से चुरा लिया गया था। कनाडा पुलिस ने बताया कि तस्वीर 2021 में क्रिसमस और छह जनवरी 2022 के बीच किसी समय होटल से चुरा ली गई थी और उसकी जगह एक नकली चित्र लगा दिया गया था। पुलिस ने ओंटारियो के पोवासन से 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर चित्र चुराने एवं इसकी तस्करी करने का आरोप लगाया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles