काठमांडू, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार के कामकाज से नाराज नेपाली कांग्रेस के सात बड़े नेताओं ने गठबंधन के बारे में पुनर्विचार करने की मांग पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा से की है। इन नेताओं में पूर्व उप प्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह प्रमुख हैं।
नेपाली कांग्रेस के सात वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर ओली सरकार जनभावना के अनुरूप कार्य करने के असफल रहने, गठबंधन धर्म का पालन नहीं होने, समझौते के अनुरूप कार्य आगे नहीं बढ़ने पर नाराजगी जताते हुए इस गठबंधन को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की है। यह बैठक प्रकाशमान सिंह के निवास पर हुई। बैठक में पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष विमलेन्द्र निधि, पूर्व उपाध्यक्ष गोपालमान श्रेष्ठ, पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार, पूर्व उप प्रधानमंत्री कृष्ण सिटौला एवं पार्टी के प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से वरिष्ठ नेता सिटौला ने कहा कि गठबंधन के समय दोनों दलों के बीच जो समझौता हुआ था उसके अनुरूप सरकार ने कुछ भी काम आगे नहीं बढ़ाया है। इन नेताओं ने तय किया कि आज पार्टी अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा से मुलाकात की जाएगी।