Sunday, January 18, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

Priyatharsini Natarajan Arrested: न्यू जर्सी में भारतीय मूल की महिला प्रियाथर्सिनी नटराजन गिरफ्तार, दो मासूम बेटों की हत्या का आरोप

न्यू जर्सी, अंतरराष्ट्रीय डेस्क | वेब वार्ता
Priyatharsini Natarajan Arrested:

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला प्रियाथर्सिनी नटराजन को अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना न्यू जर्सी के हिल्सबोरो इलाके की बताई जा रही है, जहां महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। मृत बच्चों की उम्र क्रमशः 5 और 7 वर्ष बताई गई है।

911 कॉल से खुला मामला

सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड के अनुसार, 13 जनवरी की शाम करीब 6:45 बजे एक व्यक्ति ने 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कॉल करने वाले व्यक्ति को बच्चों का पिता बताया जा रहा है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह काम से घर लौटा, तो उसने अपने दोनों बेटों को बेहोशी की हालत में पाया। कॉल के दौरान उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ कुछ किया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, बच्चों को पाया मृत

सूचना मिलते ही हिल्सबोरो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और मेडिकल टीम ने घर के एक बेडरूम में दोनों बच्चों को मृत अवस्था में पाया। बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। फिलहाल बच्चों की औपचारिक पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

मां पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस ने बच्चों की मां प्रियाथर्सिनी नटराजन को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। महिला पर दो फर्स्ट-डिग्री मर्डर के आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा, उस पर गैरकानूनी उद्देश्य से हथियार रखने से जुड़ा एक थर्ड-डिग्री अपराध भी दर्ज किया गया है।

  • दोनों बच्चों की उम्र 5 और 7 वर्ष
  • मां पर दो फर्स्ट-डिग्री मर्डर के आरोप
  • थर्ड-डिग्री हथियार रखने का भी मामला दर्ज

कौन कर रहा मामले की जांच

प्रॉसिक्यूटर मैकडॉनल्ड ने बताया कि मामले की जांच हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस डिपार्टमेंट के जासूसों के साथ मिलकर की जा रही है। इसके अलावा, सोमरसेट काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की मेजर क्राइम्स यूनिट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यूनिट और न्यू जर्सी नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस की टीम भी जांच में शामिल है।

पोस्टमॉर्टम से होगा मौत के कारणों का खुलासा

अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की पहचान की औपचारिक पुष्टि और मौत के कारण व तरीके का पता लगाने के लिए नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्ष: जांच के बीच सदमे में समुदाय

इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि भारतीय मूल के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। दो मासूम बच्चों की मौत और मां पर लगे गंभीर आरोपों के बीच अब सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं, जिससे इस भयावह वारदात के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: ईरान की ओर बढ़ा USS अब्राहम लिंकन, अकेले पूरी सेना के बराबर तबाही मचाने वाला अमेरिकी युद्ध समूह

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles