काठमांडू, 24 जुलाई (वेब वार्ता)। नेपाल में एक बार फिर भीषण प्लेन हादसा देखने को मिला है। यह घटना बुधवार की है, जब काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इस प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अबतक 18 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है। हालांकि अबतक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में प्लेन का पायलट की जान बच गई है। ऐसे में यह किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा।
कौन है पायलट, जिसकी बच गई जान?
बता दें कि प्लेन के पायलट का नाम मनीष रत्ना शाक्य है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक मनीष वर्तमान में शौर्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वो सीआरजे 200 के कैप्टन हैं और फ्लाईट ऑपरेशन्स के निदेशक भी हैं। बता दें कि वो काठमांडू के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल और मसूरी मॉर्डर्न स्कूल से पढ़ाई की है। साल 2012 में सिमरिक एयरलाइन्स से उन्होंने पायलट के करियर की शुरुआत की। सिमरी एयरलाइन के साथ शाक्य फरवरी 2012 से लेकर दिसंबर 2024 तक जुड़े रहे। इसके बाद शाक्य ने शौर्य एयरलाइन्स ज्वाइन कर लिया। दिसंबर 2014 से वर्तमान तक वो शौर्य एयरलाइन्स के लिए ही काम कर रहे हैं। शौर्य एयरलाइन्स में काम करते हुए शाक्य को 9 साल 8 महीने हो चुके हैं।
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। अदइकारी ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। हालांकि विमान में सवार यात्रियों की हालत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रनवे पर फिसलने के कारण विमान क्रैश हुआ। हादसे का भयानक वीडियो भी अब सामने आ चुका है, जिसमें विमान का मलबा फैला हुआ दिखाई पड़ रहा है।