नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देकर एक नया भू-राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित एक रात्रिभोज कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ, तो वह “आधी दुनिया को बर्बाद कर देगा।”
अमेरिकी धरती से पहली परमाणु धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी भूमि से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी देने का यह पहला मामला है। असीम मुनीर ने यह बयान व्यवसायी और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा आयोजित डिनर में दिया, जिसमें लगभग 120 पाकिस्तानी प्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम में इज़राइली रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी शामिल था।
सिंधु जल संधि और भारत के बांधों को उड़ाने की चेतावनी
मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु नदी पर प्रस्तावित किसी भी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा,
“हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और फिर उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है।”
यह बयान भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले की प्रतिक्रिया में आया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने दावा किया कि इस कदम से 25 करोड़ पाकिस्तानी भूखमरी के खतरे में आ सकते हैं।
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे। इसके बाद भारत ने 07 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल व हवाई हमले किए गए। चार दिनों तक चले इस संघर्ष में ड्रोन हमले, तोपखाने से गोलाबारी और जवाबी कार्रवाइयाँ शामिल थीं।
अमेरिका-पाकिस्तान सैन्य रिश्तों के संकेत
असीम मुनीर इस समय अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमान परिवर्तन समारोह में शामिल होने के लिए टैम्पा में हैं। यह दो महीनों में उनकी दूसरी अमेरिका यात्रा है, जिसे विशेषज्ञ अमेरिका-पाकिस्तान के बीच नए सैन्य समीकरण का संकेत मान रहे हैं। यह स्थिति अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच और भी संवेदनशील हो गई है।