Saturday, October 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर का भारत के खिलाफ परमाणु धमकी भरा बयान, क्षेत्रीय तनाव बढ़ा

नई दिल्ली/अंतरराष्ट्रीय डेस्क, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ और परमाणु धमकी भरे बयान देकर सीमापार तनाव को नई ऊंचाई दे दी है। एबटाबाद स्थित पाकिस्तानी मिलिट्री अकादमी (पीएमए) कलुल में कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि भारत की किसी भी छोटी-सी उकसावे की कार्रवाई पर पाकिस्तान उम्मीद से कहीं आगे और घातक जवाब देगा। उन्होंने भारत की भौगोलिक विशालता के ‘भ्रम’ को तोड़ने की धमकी देते हुए कहा कि न्यूक्लियर हथियारों वाले माहौल में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को न दबाया जा सकता है और न धमकाया जा सकता है।

अपने भाषण में मुनीर ने भारतीय सैन्य नेतृत्व के खिलाफ जहर उगला और कहा कि भड़काऊ बयानबाजी से परहेज करें तथा सभी लंबित विवादों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत सुलझाया जाए। उन्होंने दावा किया कि मई 2025 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तान की सेना ने ‘संख्यात्मक रूप से श्रेष्ठ’ दुश्मन को करारी शिकस्त दी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सम्मान अर्जित किया। मुनीर ने चेतावनी दी कि यदि नई शत्रुता की लहर उठी, तो पाकिस्तान का जवाब ‘प्रारंभकर्ताओं की अपेक्षाओं से कहीं आगे’ होगा, जिसमें सैन्य और आर्थिक नुकसान शामिल होंगे।

यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ सीमा विवादों और तालिबान के हमलों से जूझ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि मुनीर का यह बयान आंतरिक दबावों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक एक्स पोस्ट में इसे ‘फेल्ड मार्शल आसिम मुनीर इश्यूज न्यूक्लियर एंड इकोनॉमिक थ्रेट्स टू इंडिया’ बताते हुए व्यापक चर्चा हो रही है।

आसिम मुनीर का विवादित इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब आसिम मुनीर ने भारत को धमकी भरा बयान दिया हो। अगस्त 2025 में अमेरिका के टैम्पा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान पर अस्तित्व का संकट आया, तो वह ‘आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा’। उन्होंने सिंधु नदी पर भारत के बांध निर्माण को निशाना बनाते हुए धमकी दी थी कि पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसे उड़ा देगा। इन बयानों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ और ‘गैर-जिम्मेदाराना रवैया’ करार दिया था।

मुनीर का यह रुख पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता को दर्शाता है, जहां तालिबान और बलूचिस्तान में उग्रवाद बढ़ रहा है। हाल ही में अफगान सांसदों ने मुनीर पर पाकिस्तानी हमलों में अफगान नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

भारत ने दिया करारा जवाब

भारत ने आसिम मुनीर के पूर्व बयानों को ‘न्यूक्लियर सेबर-रैटलिंग’ बताते हुए खारिज किया था और कहा था कि ऐसी धमकियां क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की सेना का इतिहास आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने का रहा है, इसलिए उसके परमाणु नियंत्रण को लेकर वैश्विक चिंताएं स्वाभाविक हैं। मई 2025 के संघर्ष में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी वायुसेना के कई विमानों और हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया था, जिसे मुनीर अब ‘विजय’ बताने की कोशिश कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की आर्थिक संकट और आंतरिक कमजोरियों को छिपाने का प्रयास है। भारत ने हमेशा शांति की पहल की है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के न्यूक्लियर रवैये पर नजर रखनी चाहिए।

यह घटना दक्षिण एशिया में शांति प्रयासों के लिए चुनौती है। उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक मंच इस पर तत्काल ध्यान देंगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles