वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां हर मंच पर अपनी ताकत और दौलत का डंका बजाते दिखते हैं। वहीं अब उनकी 18 साल की पोती काई ट्रंप ने कमाई के मामले में दादा को भी पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया सेंसेशन, मॉडल और गोल्फर बनने की तैयारी कर रही काई टीनएज में ही करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं। हैरानी की बात ये है कि वह अपने दादा ट्रंप से पांच गुना ज्यादा कमा रही हैं।
काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वनेसा ट्रंप की बेटी हैं। उनकी मौजूदा कुल संपत्ति करीब 21 मिलियन डॉलर (लगभग 175 करोड़ रुपए) आंकी गई है। अकेले नाम, छवि और पहचान डील्स से ही काई को 1.2 मिलियन डॉलर से अधिक का फायदा हुआ है। ये डील्स अमेरिकी कॉलेज एथलीट्स को खुद की ब्रांड वैल्यू के दम पर कमाने की इजाजत देती हैं, चाहे वह खेल में कितना भी परफॉर्म करें। डोनाल्ड ट्रंप को बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति सालाना 400,000 डॉलर की सैलरी मिलती है। इसके मुकाबले काई की कमाई लगभग पांच गुना है। यानी परिवार की अगली पीढ़ी अब सिर्फ राजनीति या बिजनेस नहीं बल्कि ब्रांडिंग और सोशल मीडिया के दम पर भी ट्रंप नाम को ऊंचाई दे रही है।