Monday, December 15, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अमेरिका में हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना, जानें किसने कहा यह तो बस हमलों के शुरुआत है

वाशिंगटन, 16 अप्रैल (वेब वार्ता)। अमेरिका में बीते कुछ समय से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही नफरत के लेकर एक शख्स ने लगातार विरोध किया है। यह नाम है श्री थानेदार। श्री थानेदार भारतीय-अमेरिकी सांसद हैं। अब थानेदार ने एक बार फिर अमेरिका में हिंदुओं और हिंदुत्व के खिलाफ हमलों में वृद्धि होने का दावा करते हुए आगाह किया है। भारतीय-अमेरिकी सांसद ने कहा है कि यह “नियोजित हिंदू-विरोधी हमलों के शुरुआत” भर है।

फैलाया जा रहा है दुष्प्रचार

सांसद श्री थानेदार ने नेशनल प्रेस क्लब में हुए संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, “मैं अमेरिका में हिंदुत्व पर हुए हमलों में काफी वृद्धि देख रहा हूं। ऑनलाइन और अन्य तरीकों से दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।” थानेदार और चार अन्य भारतीय अमेरिकी सांसदों रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, एमी बेरा और प्रमिला जयपाल ने हाल ही में न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमलों में हुई हालिया वृद्धि की जांच कराने का अनुरोध किया था।

‘नहीं हुई कार्रवाई’ 

गैर-लाभकारी संस्था हिंदू एक्शन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में थानेदार ने कहा कि इन हमलों के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही अब तक गिरफ्तारियां हुई हैं। थानेदार ने कहा, “हमने हाल के महीनों में इस तरह की काफी अधिक घटनाएं देखी हैं। मुझे लगता है कि यह इस समुदाय के खिलाफ साजिश की की शुरुआत है। ऐेसे में समुदाय को एक साथ खड़ा होना चाहिए। समय आ गया है और मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।”

‘हिंदू धर्म दूसरों पर हमला नहीं करता’

श्री थानेदार ने कहा कहा, “हिंदू धर्म को मानने वाला होने के नाते, हिंदू परिवार में एक हिंदू के रूप में पला-बढ़ा होने की वजह से मुझे पता है कि हिंदू धर्म क्या है। यह एक बहुत ही शांतिपूर्ण धर्म है।” उन्होंने कहा कि यह ऐसा धर्म नहीं है जो दूसरों पर हमला करता है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles