Saturday, December 27, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

एलन मस्क की छिन जाएगी नागरिकता! हजारों कनाडाई ने लगाई याचिका

-याचिकाकर्ताओं का दावा- मस्क का ट्रंप के साथ संबंध कनाडा हित के खिलाफ

ओटावा, (वेब वार्ता)। कनाडा में 250,000 से ज्यादा कनाडाई नागरिकों ने एक संसदीय याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कनाडा से एलन मस्क की नागरिकता और पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि मस्क का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध कनाडा के राष्ट्रीय हित के खिलाफ है। अमेरिकी राष्टर्पति ट्रंप अगले महीने से कनाडा से खरीदे जीने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया था जिससे कनाडा नाराज है।

एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका के नागरिक है। जनवरी से शुरू हुए ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मस्क उनके सबसे प्रमुख सहयोगियों में से एक है। याचिका में दावा किया गया है कि मस्क ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए अपनी संपत्ति और शक्ति का इस्तेमाल किया है। अब वह एक विदेशी सरकार के सदस्य हैं जो कनाडा की संप्रभुता को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। याचिका की खबर सामने आने के बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर लिखा कनाडा एक वास्तविक देश नहीं है। याचिका में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मांग की गई है कि वह एलन मस्क की दोहरी नागरिकता को रद्द करें और कनाडा का उनका पासपोर्ट तुरंत प्रभाव से रद्द करें। एक एक्पसर्ट ने बताया कि मस्क को कनाडा की नागरिकता कानूनी रूप से मिली है जिसे ट्रूडो की सरकार रद्द नहीं कर सकती।

दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे मस्क ने बताया था कि उन्हें कनाडा की नागरिकता अपनी मां से मिली है जो कनाडा में पैदा हुई थीं। मस्क के मुताबिक उन्होंने किशोरावस्था में कनाडा का पासपोर्ट हासिल किया था। बाद में मस्क ने स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका पहुंचने के एक दशक बाद अमेरिकी नागरिकता हासिल की। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के मुताबिक याचिका के लिए कम से कम पांच कनाडाई लोगों का समर्थन, एक सांसद की अनुमति और हस्ताक्षर जमा करने के पहले शुरुआती समीक्षा की जरूरत होती है। मस्क की नागरिकता रद्द करने की याचिका 20 जून तक खुली रहेगी, जिसके बाद याचिका के क्लर्क को यह साबित करना होगा कि उसके कम से कम 500 हस्ताक्षर वैध हैं। उसके बाद जब संसद का नया सत्र शुरू होगा तब याचिका को बहस के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया जा सकता है। वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद चार्ली एंगस को याचिका के स्पॉन्सर बनाया गया है।

कनाडा की ट्रूडो सरकार में इस बात को लेकर नाराजगी है कि ट्रंप कनाडा की अंदरूनी राजनीति में दखल दे रहे हैं। हाल के महीनों में मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स का इस्तेमाल कर कनाडा की राजनीति में हस्तक्षेप की कोशिश की है। एलन मस्क सार्वजनिक रूप से ट्रूडो की खिल्ली उड़ाते हुए कनाडा के विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिवरे की तारीफ करते हैं। वो कनाडा में दक्षिणपंथी नेताओं का समर्थन कर रहे हैं जिसे लेकर कनाडा की बाकी पार्टियों और लोगों में नाराजगी है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles