लाहौर, (वेब वार्ता)। कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के पदाधिकारी राजीव शुक्ला ने लाहौर यात्रा के दौरान लव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की है। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं और इस दौरान वक्त निकालकर लव की समाधि पर पहुंचे। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने इसके बारे में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
राजीव शुक्ला ने एक्स पर लिखा, लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि यह नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम से बसाया गया था और कसूर शहर उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम से। पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।
इसके आगे वह लिखते हैं, लाहौर के प्राचीन क़िले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है। वहां प्रार्थना का अवसर मिला। मेरे साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी भी रहे, जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था। राजीव शुक्ला ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह लव की समाधि के पास खड़े हैं और हाथ जोड़े हुए हैं। उनके साथ होम मिनिस्टर मोहसिन नकवी भी लव की समाधि पर पहुंचे। राजीव शुक्ला ने कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।