बीजिंग, (वेब वार्ता)। चीन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि तीन सितंबर को होने वाले देश के विजय दिवस समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन समेत 26 विदेशी नेता शामिल होंगे। यह समारोह चीन द्वारा “द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ प्रतिरोध की लड़ाई” के रूप में मनाया जाता है।
चीन के सहायक विदेश मंत्री होंग लेई ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर ये नेता समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “तीन सितंबर को चीन एक भव्य सैन्य परेड का आयोजन करेगा, जो चीनी जनता के जापानी आक्रमण के खिलाफ युद्ध और फासीवादी विरोधी विश्व युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ को समर्पित होगा।”
जापान-चीन के बीच तनातनी
इस परेड में विदेशी नेताओं की मौजूदगी को लेकर जापान और चीन के बीच कूटनीतिक तनातनी हो गई है। जापान ने विश्व नेताओं से इस आयोजन में शामिल न होने की अपील की थी, जिस पर चीन ने नाराजगी जताई है। जापान का कहना है कि यह समारोह “जापान-विरोधी भावनाएं” दर्शाता है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने जापान की इस अपील पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जापान अगर वास्तव में ऐतिहासिक मुद्दों को पीछे छोड़ना चाहता है, तो उसे अपने आक्रामक अतीत को स्वीकार करना चाहिए, सैन्यवाद से पूरी तरह किनारा करना चाहिए और चीन व अन्य पीड़ित देशों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।”
एससीओ शिखर सम्मेलन और परेड
यह परेड 31 अगस्त और एक सितंबर को तियानजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद बीजिंग में आयोजित होगी। पिछले हफ्ते, चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने बताया था कि 20 विश्व नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल हैं।
भारतीय उपमहाद्वीप के नेता
एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय उपमहाद्वीप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा के बाद इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
अन्य प्रमुख नेता
सम्मेलन में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह शामिल होंगे।
चीन का प्रयास है कि एससीओ सम्मेलन में आए नेताओं को अपनी परेड में भी शामिल किया जाए, जिसे लेकर जापान में नाराजगी है। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद बना हुआ है।