ओटावा, (वेब वार्ता)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (28 मार्च) को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ उनकी फोन पर बातचीत हुई है और यह बेहद सार्थक रही है. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह और मार्क कॉर्नी कई मुद्दों पर सहमत हैं.
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कनाडा के नए पीएम के साथ हुई फोन कॉल का जिक्र किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर भी इस बातचीत को साझा किया. ट्रंप ने कहा, ‘आज सुबह 10 बजे मार्क ने मुझे फोन किया. हमारे बीच बेहद अच्छी बातचीत हुई. हम कई मुद्दों पर सहमत हैं. कनाडा में आगामी चुनाव के ठीक बाद हम मिलेंगे और राजनीति से लेकर व्यापार और अन्य सभी मुद्दों पर आपसी सहयोग से काम करने को लेकर बातचीत करेंगे. यह अमेरिका और कनाडा दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा.’
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास घुली हुई है. दोनों देशों के बीच संबंध संभवतः अब तक के सबसे बुरे दौर में हैं. इसकी शुरुआत ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से हुई.
ट्रंप के बयान और टैरिफ नीति
ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बता चुके हैं. वह कनाडा को अमेरिका में विलय करना चाहते हैं. इस क्रम में उन्होंने कनाडा को कई बार धमकी भी दी. इसके अलावा ट्रंप ने व्यापार घाटे का हवाला देते हुए कनाडा से अमेरिका में आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ का भी ऐलान किया.
ट्रंप के इन बयानों और टैरिफ नीतियों के चलते कनाडा में उनके खिलाफ बेहद ज्यादा गुस्सा है. कनाडा भी अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला ले चुका है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मार्क कार्नी भी ट्रंप के बयानों को आड़े हाथों ले चुके हैं और यह साफ कर चुके हैं कि किसी भी सूरत में कनाडा का विलय अमेरिका में नहीं होगा.