हनोई, (वेब वार्ता)। बर्थडे पार्टी के दौरान गुब्बारों में जोरदार धमाका होने से वियतनाम के हनोई में बर्थडे गर्ल का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसे ठीक होने में महीनों लग सकते हैं। वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में आप देखेंगे कि रेस्टोरेंट में बर्थडे गर्ल जैसे की मोमबत्ती पर फूंक मारती है, वैसे ही जबरदस्त धमाका होता है और वहां चीख-पुकार मच जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम की गियांग फाम 14 फरवरी को अपना 33वां बर्थडे मना रही थीं। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल उनके साथ बहुत बुरा होने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हाथ में हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा लिया हुआ था, जो जलती हुी मोमबत्ती के संपर्क में आते ही फट गया। इस हादसे के बाद फाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पट्टी लगे चेहरे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके हाथ पर फर्स्ट डिग्री बर्न और चेहरे पर सेकंड डिग्री बर्न दिखाई दे रही थी। हालांकि, दर्द के बावजूद उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि भगवान की कृपा से उनकी आंखें बच गईं। लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें कई महीने लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी में जिन गुब्बारों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें बेहद ज्वलनशील हाइड्रोजन गैस भरी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना वैलेंटाइन डे के दिन हुई इसलिए गुब्बारे बेचने वाला फाम को चेतावनी देना भूल गया कि ऐसे गुब्बारे ज्वलनशील होते हैं। वहीं, फाम का कहना है कि उन्होंने गुब्बरों के इस तरह से फटने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सुना था, इसलिए गुब्बारे को पकड़कर जलती मोमबत्ती के पास रखकर डांस करने लगीं। उन्होंने बताया कि जब गुब्बारा फटा तो उसमें से आग की भयंकर लपटें उठी और देखते ही देखते रेस्टोरेंट की दीवारों पर चिपकाए गए अन्य गुब्बारे भी फटने लगे। सौभाग्य से बाकी गुब्बारों में सामान्य हवा थी वरना गंभीर आग लग सकती थी।
भयानक हादसे में बर्थडे गर्ल का चेहरा बुरी तरह झुलसा
RELATED ARTICLES
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com