Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया

इस्लामाबाद, 08 मई (वेब वार्ता) अमेरिका ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समेत देश के सभी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम और विपक्षी नेता उमर अयूब खान सहित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं के बीच एक बैठक की बात स्वीकार की।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने विपक्ष के नेता और ‘पीटीआई’ के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ इस्लामाबाद को अमेरिकी आर्थिक समर्थन जारी रखने सहित द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार मिलर ने 71 वर्षीय खान के खिलाफ ‘मनगढ़ंत’ आरोपों के दावों पर ‘पीटीआई’ के साथ बातचीत को लेकर अमेरिका का राजनीतिक तटस्थता बनाये रखने संबंधी रुख दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रुख पहले जैसा ही है कि हम पाकिस्तान में चुनाव पर कोई रुख नहीं अपनाते।मिलर ने राजनीतिक दलों के प्रति निष्पक्षता बनाए रखते हुए बुनियादी मानवाधिकारों को कायम रखने के महत्व पर जोर दिया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles