वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को लेकर ट्रंप सरकार सख्त है और बहुत जल्द अमेरिका प्रतिबंध लगा सकता है। इसके लिए अमेरिकी कांग्रेस में एक बिल पेश किया गया है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में राजनीतिक विरोधियों के दमन, विशेष रूप से दुनिया में मशहूर क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सैन्य नेतृत्व की जवाबदेही तय करना है।
जानकारी अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ से संबंधित बिल रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पनेटा द्वारा संसद में पेश किया गया है। यह प्रस्ताव ग्लोबल मैग्निट्सकी ह्यूमन राइट्स अकाउंटेबिलिटी एक्ट के तहत पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करता है। अगर यह बिल पास हो जाता है, तो जनरल मुनीर समेत अन्य सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लग सकता है और उनकी विदेशों में स्थित संपत्तियां जब्त की जा सकती हैं। इस बिल को डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना, इल्हान उमर और रिपब्लिकन सांसद जैक बर्गमैन सहित कुल 10 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
अमेरिकी वीजा पर रोक
बिल के पारित होने पर अमेरिका 180 दिनों के भीतर पाकिस्तान की सैन्य लीडरशिप पर प्रतिबंध लागू करेगा। इसमें उन अधिकारियों की पहचान की जाएगी, जिन्होंने राजनीतिक दमन में भूमिका निभाई है। ऐसे अधिकारियों को अमेरिकी वीजा नहीं मिलेगा और उनके अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाएगी।
पाकिस्तान पर प्रतिबंधों में राहत की संभावना
बिल में यह भी शर्त रखी गई है कि यदि पाकिस्तान में सैन्य सत्ता का दखल कम होता है, तो उस पर पहले से लगे कुछ प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं। इससे पाकिस्तान को आर्थिक और कूटनीतिक राहत मिल सकती है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जबकि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है और सैन्य हस्तक्षेप पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं।
#US lawmakers seek to sanction Pak Army chief for political ‘persecution’, free #ImranKhan
Watch #NewsPunch: https://t.co/qxa8FmGeNU @AnchorKritika #PakistanArmy pic.twitter.com/s1wPDf4iiF
— DD News (@DDNewslive) March 26, 2025