Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनी बीबीसी अर्थ पर ‘ट्राइबल बूटकैम्प’ सीजन 2 शुरू

मुंबई, (वेब वार्ता)। सोनी बीबीसी अर्थ ने अपने बहुप्रतीक्षित शो ‘ट्राइबल बूटकैम्प’ का दूसरा सीजन शुरू कर दिया है।

इस सीरीज में जोएल डोमेट और निश कुमार एंडीज पर्वतों से लेकर जापान और ताहिती के दूरस्थ द्वीपों तक रोमांचक यात्रा पर निकलेंगे, जहां वे अपनी सीमाओं से परे जाकर अनूठे अनुभव हासिल करेंगे। दर्शकों को इस शो में विभिन्न जनजातियों और समुदायों के जीवन को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। छह-एपिसोड की यह सीरीज 17 मार्च से रात नौ बजे सोनी बीबीसी अर्थ चैनल पर प्रसारित हुयी है। यह शो सोमवार को शुक्रवार को प्रसारित होगा। शो का अंतिम एपिसोड 24 मार्च को प्रसारित होगा।

‘ट्राइबल बूटकैम्प’ में जोएल डोमेट और निश कुमार के सदियों पुराने पारंपरिक कौशल सीखने के हास्यास्पद लेकिन कठोर प्रयासों को दर्शाया गया है। पेरू के ऊंचे एंडीज पर्वतों में वे अनुभवी पोर्टरों के साथ कदम मिलाने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे, जो भारी पर्यटक सामान उठाकर कठिन रास्तों पर चलते हैं। जापान के कोडो ड्रमिंग स्कूल में वे पूरे दिन की थकाऊ लेकिन लयबद्ध ड्रमिंग कला सीखने का प्रयास करेंगे। जोएल और निश ऐसी चुनौतियों का सामना करते दिखेंगे, जैसी उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी है। ताहिती में वे विशाल पंपास मैदानों में घुड़सवारी और मवेशी हांकने की कला सीखेंगे और वहां की पारंपरिक ‘रॉक लिफ्टिंग’ प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

मजेदार चुनौतियां यहीं खत्म नहीं होतीं! जोएल और निश जापान के प्रसिद्ध ‘सूमो रेसलिंग’ की दुनिया में प्रवेश करेंगे, जहां उन्हें एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेंटर में अनोखा प्रशिक्षण मिलेगा। कठोर अभ्यास के बाद वे ओकी आइलैंड्स में स्थानीय पहलवानों से कुश्ती लड़ेंगे। इसके बाद, वे न्यूजीलैंड के कुशल भेड़-चरवाहों से मिलेंगे, जहां शारीरिक श्रम से कहीं ज्यादा सामाजिक परंपराओं की जटिलताओं से भी निपटना होगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles