Thursday, January 15, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘Toxic’ टीजर में इंटिमेट सीन से ट्रोल हुई ब्राजीलियन एक्ट्रेस बेहाट्रिज तौफेनबाख, मजबूरन डिलीट करना पड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट

मुंबई, विशेष संवाददाता | वेब वार्ता

साउथ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ का टीजर रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गया है। टीजर में दिखाया गया एक इंटिमेट सीन इतना तेजी से वायरल हुआ कि उसमें नजर आईं ब्राजीलियन एक्ट्रेस बेहाट्रिज तौफेनबाख पर सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। ट्रोल्स के लगातार अपमानजनक कमेंट्स और अश्लील मैसेजेस से परेशान होकर एक्ट्रेस को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा। अब उनके प्रोफाइल पर सर्च करने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है।

क्या है पूरा विवाद?

टीजर के रिलीज होते ही एक सीन खासा चर्चा में आया, जिसमें यश एक कब्रिस्तान के बाहर कार में एक महिला के साथ इंटिमेट होते दिखे हैं। इस सीन को देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी। शुरुआत में कई लोगों को लगा कि यह हॉलीवुड एक्ट्रेस नेटली बर्न हैं। लेकिन फिल्म की निर्देशक गीता मोहनदास ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर स्पष्ट किया कि यह बेहाट्रिज तौफेनबाख हैं।

इसके बाद ट्रोल्स ने बेहाट्रिज को टारगेट कर लिया। उनके पुराने पोस्ट्स पर अश्लील और अपमानजनक कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उन्हें “कब्रिस्तान में रोमांस करने वाली” तक कह डाला। इतना दबाव झेलने के बाद बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। अब उनके नाम से कोई प्रोफाइल नहीं मिल रहा है।

टीजर विवाद और कानूनी शिकायतें

टीजर रिलीज होते ही कई सामाजिक संगठनों और अभिभावकों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि कब्रिस्तान के बाहर दिखाया गया यह इंटिमेट सीन अश्लीलता फैलाने वाला है और नाबालिगों पर गलत असर डालेगा। इस सीन को लेकर कई जगहों पर कानूनी शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। कुछ संगठनों ने सेंसर बोर्ड से टीजर पर रोक लगाने की मांग की है।

फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के चलते एक्ट्रेस को अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा, जो साफ तौर पर ट्रोल्स की जीत मानी जा रही है।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ के बारे में

यश की यह फिल्म ‘Toxic: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ काफी चर्चा में है। फिल्म में यश के अलावा तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस में भारी उत्साह है। निर्देशक गीता मोहनदास की यह फिल्म एक डार्क फेयरीटेल स्टाइल में बनी है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट्स का तड़का है।

फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का बढ़ता खतरा

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और साइबर बुलिंग के खतरे को उजागर करती है। एक टीजर के सीन को लेकर विदेशी एक्ट्रेस को अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ रहा है, जो दर्शाता है कि ट्रोल्स कितने संगठित और आक्रामक हो सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी चिंताजनक है।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ अब विवादों के साथ-साथ उत्सुकता का भी केंद्र बन चुकी है। क्या यह सीन फिल्म का हिस्सा रहेगा या सेंसर बोर्ड इसे काटेगा? यह सवाल अगले कुछ हफ्तों में जवाब मिलेगा।

ट्रोलिंग की इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, ट्रोल्स के हमलों से बचना मुश्किल होता जा रहा है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: प्रभास की ‘द राजा साब’ रिलीज के महज एक दिन बाद ऑनलाइन लीक, अमेरिका के ओहियो रेस्टोरेंट में टीवी पर चला पायरेटेड वर्जन – साइबर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles