उदयपुर, (वेब वार्ता)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी तथा जानी-मानी फिल्म और टीवी निर्माता एकता कपूर ने रविवार को राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पावन उत्थापन झांकी के दर्शन किए।
नाथद्वारा श्रीजी के दरबार में आध्यात्मिक अनुभव
दर्शन के उपरांत दोनों ने श्रीनाथजी के तिलकायत विशाल बावा से पारंपरिक रूप से आशीर्वाद प्राप्त किया। तिलकायतजी ने उन्हें रजाई व उपरणा ओढ़ाकर, मंदिर का प्रसाद प्रदान किया और उनका विधिपूर्वक सम्मान किया।
मंदिर व्यवस्था की सराहना
स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने मंदिर की सुरचित, श्रद्धाभावपूर्ण व्यवस्था और दर्शन प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव अत्यंत शांति व आस्था से परिपूर्ण रहा। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी से राष्ट्र कल्याण, जनसुख और समृद्धि की प्रार्थना भी की।
प्रशासनिक उपस्थिति भी रही विशेष
इस पावन अवसर पर उदयपुर जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, श्रीकृष्ण भंडार के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर उपाध्याय एवं सहायक अधिकारी अनिल भी उपस्थित रहे। मंदिर प्रशासन द्वारा मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी गई।