मुंबई, (वेब वार्ता)। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस वर्ष बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला है। यह सम्मान उन्हें अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ साझा रूप में दिया गया है, जिन्हें यह पुरस्कार ‘12वीं फेल’ फिल्म के लिए मिला है। अपने 33 वर्षों के फिल्मी करियर में यह पहली बार है जब शाहरुख को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है।
भावुक हुए शाहरुख, कहा- “यह पल जीवनभर संजोकर रखूंगा”
शाहरुख खान ने पुरस्कार मिलने के बाद एक वीडियो साझा करते हुए कहा—
“मैं इस समय गर्व, कृतज्ञता और विनम्रता से भरा हुआ हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यह मुझे याद दिलाता है कि जो मैं कर रहा हूं, वो मायने रखता है। मैं इससे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा लूंगा।”
View this post on Instagram
उन्होंने भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पुरस्कार जूरी और फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली कुमार व पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘जवान’ से मिला अभिनय को नया आयाम: SRK
शाहरुख ने विशेष रूप से निर्देशक एटली को धन्यवाद देते हुए कहा—
“एटली सर, आपने मुझ पर भरोसा किया कि मैं ‘जवान’ में वो भूमिका निभा सकता हूं जो आपने सोची थी। आपने मेरे अंदर के ‘मास’ को पहचाना। यह पुरस्कार भी उतना ही आपका है जितना मेरा।”
उन्होंने ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और आगामी फिल्म ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी का भी आभार जताया।
परिवार, फैंस और टीम का भी जताया आभार
शाहरुख ने कहा कि उनके मैनेजमेंट और टीम ने उनकी सनक और बेसब्री को झेला और हमेशा उन्हें बेहतर बनाने का काम किया। उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों का खास तौर पर ज़िक्र करते हुए कहा—
“मेरे बच्चे और पत्नी, मुझे उस वक्त समझते हैं जब मैं उनसे दूर होता हूं और सिनेमा के लिए जीता हूं। वो जानते हैं कि यह मेरा पैशन है, और वे हमेशा मुस्कुराकर मेरा साथ देते हैं।”
फैंस को समर्पित किया पुरस्कार
अपनी बात को समाप्त करते हुए शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से कहा—
“आपने हमेशा मेरे आंसू, मेरी मुस्कान, मेरा जुनून देखा है। यह पुरस्कार आपके बिना अधूरा है। मैं एक हाथ फैलाकर कह रहा हूं— यह पुरस्कार आपके लिए है।”