मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड के जिस अभिनेता की बात करने जा रहे हैं, उसने अपने आपको लोहे की तरह आग में तपाया है। इन्होंने सिनेमा पर्दे की दुनिया में एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। आज इस अभिनेता का नाम लोगों की जुबान पर है। एक समय आता है, जब लगातार 3 फिल्मों के फ्लॉप होने से वो डिप्रेशन में चले जाते हैं और फिर कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के बावजूद आध्यात्म की ओर जाने की इच्छा जाहिर करते हैं।
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में साल 2003 से सिनेमा करियर की शुरूआत की। इश्क विश्क शाहिद के करियर की पहली फिल्म थी। अभिनेता को उनके हैंडसम और चार्मिंग चेहरे की वजह से चाकलेटी बॉय नाम दिया गया, बल्कि इसके उलट 2019 में आई ‘कबीर सिंह’ फिल्म में इन्होंने एक गुस्सैल अभिनेता का किरदार निभाकर लोगों को चौंका दिया।
शाहिद कपूर की ये फ्लॉप फिल्में, जिसने भेजा उनको डिप्रेशन में
करियर की शरूआत के तीन साल बाद इस अभिनेता की एक महीने के अंदर तीन फिल्में रीलीज हुई और तीनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके सदमे को वो सहन नहीं कर सकें और डिप्रेशन में चले गए। उन तीन फिल्में का नाम था शिखर, वाह लाइफ हो तो ऐसी और दीवाने हुए पागल।
पॉपुलर फिल्मों के बाद क्यों बना आध्यात्म का मन
इस अभिनेता का करियर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा। तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहिद कपूर ने कई हिट फिल्में दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना दिए थे। इनकी एक फिल्म ‘विवाह’ थी, जिसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि ये फिल्म 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही। इस फिल्म के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई और फैंस के बीच चर्चित स्टार बन गए। एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि कई हिट फिल्मों के बाद उनका मन आध्यात्मिकता की ओर जाने का किया, वो बताते हैं कि जीवन का असली मायने उन्हें समझ आ गए थे।
अभिनेता को बड़ी हिट का इंतजार
शाहिद कपूर एक बड़े हिट फिल्म के इंतजार में है। 2014 में रीलीज हुई एक्शन फिल्म ‘हैदर’ लोगों को इनके शानदार अभिनय की वजह से बहुत रास आई थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर भी औशत बजट का कलेक्शन किया था। आज के दिन यानी 31 जनवरी को शाहिद कपूर की बहुप्रतिक्षित एक्शन फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में रीलीज हो रही है, जिससे उनके फैंस को बहुत उम्मीदें हैं।