Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

30 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म सिकंदर

मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के अवसर पर रिलीज होगी।

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के मेकर्स उत्साह बनाए रखने के लिए नए गाने रिलीज कर रहे हैं। फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज करने की योजना बनाई गई है, लेकिन निर्माताओं ने इसकी सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया था। हालांकि, आखिरकार अब इंतजार खत्म हो चुका है। अब आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है।

खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख से पर्दा उठाया। ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, जारी किए गए नए पोस्टर में सलमान खान बेहद दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। जिसमें वह तलवार पकड़े नजर आ रहे हैं।सलमान खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर सिकंदर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,30 मार्च को दुनियाभर के थिएटर्स में आप सभी से मुलाकात होगी।

फिल्म सिंकदर के निर्माता ने साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस बार सिकंदर के साथ मनाए जाएंगे देश के 3 त्योहार. इस बार सेलिब्रेशन होगा ट्रिपल. हम गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद के मौके पर आ रहे हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles