Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा की जोड़ी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ से हंसी का तड़का लगाने को तैयार

मुंबई, (वेब वार्ता)। अभिनेता मनोज बाजपेयी हाल ही में फिल्म ‘डिस्पैच’ में नजर आए थे, हालांकि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई। अब मनोज एक बार फिर नए अंदाज में दर्शकों से रूबरू होने को तैयार हैं। एक ओर उनकी फिल्म ‘गवर्नर’ रिलीज के लिए तैयार है, तो दूसरी ओर वे पहली बार निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में काम करने जा रहे हैं। इस अनोखे टाइटल वाली फिल्म को लेकर अब कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा रही हैं।

‘स्त्री-2’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड एक बार फिर जोरों पर है। इसी लहर में अब दिग्गज निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी अपनी नई फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ के ज़रिए शामिल होने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह 26 साल बाद अपने फेवरेट एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं, और इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। हॉरर-कॉमेडी का ये जॉनर जहां मनोज के लिए नया अनुभव होगा, वहीं रामू के लिए भी यह एक दिलचस्प और ताज़ा सिनेमाई दिशा है।

मनोज बाजपेयी इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की शूटिंग की तैयारियों में जुटे हैं, जिसकी शुरुआत जल्द ही हैदराबाद में होने वाली है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा इसी साल अप्रैल में हुई थी और तब से ही दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा की जोड़ी इससे पहले 1998 में आई कल्ट क्लासिक ‘सत्या’ में साथ काम कर चुकी है, यही फिल्म मनोज को इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाने वाली साबित हुई थी। इसके बाद 1999 में दोनों ने ‘शूल’ और ‘कौन’ जैसी फिल्मों में भी एकसाथ कमाल किया था। अब दो दशक से भी ज्यादा समय बाद, यह जोड़ी फिर से धमाका करने को तैयार है। इस बार हास्य और हॉरर के तड़के के साथ।

रिपोर्ट के अनुसार ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में मनोज बाजपेयी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुठभेड़ में मारे गए एक खूंखार गैंगस्टर की आत्मा से बचते फिरते नज़र आएंगे। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और थ्रिल का ज़बरदस्त मिश्रण होने वाली है। राजपाल यादव भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में होंगे और अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हँसाने का जिम्मा संभालेंगे। वहीं जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म में मनोज की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के साथ राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की 26 साल बाद वापसी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles