Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के विजेता

मुंबई, (वेब वार्ता)। कलर्स टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ ने इस बार भी दर्शकों को खूब हंसाया और लुभाया। प्रतियोगियों ने जहां अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग, वहीं दूसरी ओर शानदार कुकिंग स्किल्स से लाखों दिलों पर राज किया। लंबे इंतजार और रोमांचक मुकाबलों के बाद आखिरकार शो को उसकी विजेता जोड़ी मिल गई है। फैंस बेसब्री से जानना चाह रहे थे कि इस बार सेलेब कुकिंग शो की ट्रॉफी किसके नाम होगी और अब पर्दा उठ चुका है। करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के भव्य फिनाले में तीन जोड़ियां अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, करण कुंद्रा-एल्विश यादव और अली गोनी-रीम शेख आमने-सामने थीं। लेकिन अंत में, जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दर्शकों के प्यार के दम पर करण और एल्विश की जोड़ी ने बाकी दोनों जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। कलर्स चैनल ने विजेता जोड़ी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें करण और एल्विश ट्रॉफी हाथ में लिए खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर जीत की चमक और बड़ी मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है।

जीत के बाद एल्विश यादव-शो की जीत के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, जब मैंने इस शो से जुड़ने का फैसला किया था, तब कभी नहीं सोचा था कि आप सभी से मुझे इतना प्यार मिलेगा। मेरे पास शब्द नहीं हैं यह बताने के लिए कि मैं आप सभी का कितना आभारी हूं। जो दया, प्यार और समर्थन आपने मुझे दिया, वो वाकई में बेमिसाल है। बता दें कि एल्विश और करण की जोड़ी ने न केवल अपनी जबरदस्त कुकिंग, बल्कि स्टाइलिश अंदाज और मनोरंजन के दम पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles