Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर ने स्टेज पर लगाई आग, गाया 14 साल पुराना सॉन्ग तो झूम उठे अंबानी के मेहमान

मुंबई, (वेब वार्ता)। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है और उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 3 जुलाई को मामेरु रस्म के बाद 4 जुलाई को गरबा का आयोजन किया गया। इसके बाद शुक्रवार यानी 5 जुलाई को राधिका-अनंत की ग्रैंड संगीत सेरेमनी आयोजित हुई, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अनंत-राधिका की ग्रैंड संगीत सेरेमनी मुंबई के BKC स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रखी गई, जिसमें बी-टाउन के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस संगीत सेरेमनी के वीडियो एक-एक कर सामने आ रहे हैं। पॉप स्टार जस्टिन बीबर भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए मुंबई पहुंचे थे और अब इस इवेंट से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

जस्टिन के स्टेज पर आते ही झूम उठे अंबानी फैमिली के मेहमान

पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने शुक्रवार रात मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के संगीत समारोह में स्टेज पर अपना 14 साल पुराना सॉन्ग ‘बेबी’ गाकर आग लगा दी। जस्टिन ने अंबानी परिवार के समारोह में अपने पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

जस्टिन ने राधिका-अनंत के संगीत में गाए ये गाने

इवेंट के दौरान जस्टिन ने बेबी के अलावा ‘नेवर लेट यू गो’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘पीचिस’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘सॉरी’ और ‘व्हेयर आर यू नाउ’ जैसे अपने लोकप्रिय गाने गाकर समां बांध दिया। सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, जस्टिन को संगीत सेरेमनी में व्हेयर आर यू नाउ गाते हुए भी देखा गया,जिसे सुनकर अंबानी परिवार के इंवेंट में पहुंचे मेहमान अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए। इस दौरान स्टेज पर जस्टिन एक लड़की को गले भी लगाते हैं, जिस पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं।

रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की चपेट में आ गए थे जस्टिन

बता दें, कुछ प्राइवेट सेरेमनीज को छोड़कर जस्टिन ने लगभग एक साल से पब्लिक में ज्यादा परफॉर्म नहीं किया है। करीब एक साल पहले जस्टिन ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ नाम के एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की चपेट में आ गए थे, जिसका उनके चेहर पर भी असर हुआ था। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद उन्होंने अपना वर्ल्ड टूर रद्द कर दिया था। ऐसे में यह बीबर के उन फैंस के लिए एक बड़ा आश्चर्य है, जो करीब एक साल से उनके मंच पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

अनंत-राधिका के संगीत में पहुंचे ये सितारे

इस बीच, अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी की बात करें तो यह एक स्टार स्टडेड इवेंट था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, एमएस धोनी-साक्षी धोनी, हार्दिक पंड्या, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, मानुषी छिल्लर, दिशा पाटनी, रकुल प्रीत सिंह, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, एटली कुमार जैसे कई सितारे शामिल हुए।

Latest Bollywood News

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img