Wednesday, January 28, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

उम्मीद नहीं थी ‘जपनाम’ इतना मशहूर हो जाएगा : चंदन रॉय सान्याल

मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वेबसीरीज आश्रम में उनका किरदार जपनाम इतना महसूस हो जायेगा।

चंदन रॉय सान्याल को वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ में निभाए गए ‘भोपा स्वामी’ के किरदार के लिए ‘जपनाम’ भी कहा जाता है. इस किरदार के लिए उन्हें काफ़ी सराहना मिली है। बहुप्रतीक्षित ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें बाबा निराला और उनके रहस्यमय मास्टरमाइंड भोपा स्वामी की भयावह दुनिया को वापस लाया गया है। चंदन रॉय सान्याल द्वारा निभाए गए भोपा स्वामी की सोची-समझी निर्दयता और अटूट निष्ठा ने एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित किया है, जिससे वह सीरीज के सबसे चर्चित किरदारों में से एक बन गए हैं।

चंदन रॉय सान्याल ने कहा, अपने किरदार के नाम से जाना जाना हर अभिनेता का सपना होता है। इससे बड़ा कोई इनाम नहीं है। मैं आभारी महसूस करता हूं।मैंने हाल ही में कुंभ का दौरा किया था और वहां भी लोग मुझे भोपा स्वामी कह रहे थे और ‘जपनाम’ कहकर मेरा अभिवादन कर रहे थे। इस किरदार ने जो प्रभाव डाला है, उसे देखना अभिभूत करने वाला है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img