मुंबई, (वेब वार्ता)। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक हैं। आए दिन दोनों के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। इसी बीच अब हाल ही में दोनों का एक और नया गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से निरहुआ को रिझाती हुई नजर आ रही हैं।
निरहुआ और आम्रपाली का दिखा गजब का रोमांस
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, वो ‘धड़क जाला छतिया’ है। इस गाने में आम्रपाली गुलाबी साड़ी में निरहुआ को रिझाती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं निरहुआ भी उनके साथ रोमांस करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गाने में निरहुआ कभी आम्रपाली को किस करते हुए तो कभी उन्हें अपनी बाहों में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से लोगों के मन मोहती हुई नजर आ रही हैं। निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना दिल चुराने वाला है, भले ही दोनों का ये गाना काफी पुरानी है लेकिन आज भी इस गानो को लोग बार-बार देख रहे हैं। बता दें कि इस गाने को कल्पना और रजनीश ने गाया है।
हिट है आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी
बताते चलें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को यूपी-बिहार के लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। जहां एक तरफ आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आता है। तो वहीं निरहुआ भी भोजपुरी के सुपर हिट एक्टर और सिंगर कहलाते हैं। उन्होंने ‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ से साल 2006 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से भी निरहुआ को पहचान मिली। साल 2008 में आई फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। 2010 तक निरहुआ कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।