Tuesday, November 25, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

टोस्टर का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मज़बूत दोस्ती के कारण लिया : अभिषेक बनर्जी

मुंबई, (वेब वार्ता)। अभिनेता राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उनके और राव के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है। दोस्ती की वजह से ही उन्होंने राव के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ में कैमियो भूमिका के लिए हामी भरी।

राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी ‘स्त्री’ के साथ ही कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों को साथ में ऑन-स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है। ऑफ-स्क्रीन भी उनकी दोस्ती गहरी है।

टोस्टर में अपनी भूमिका के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जब राजकुमार ने मुझसे अपने प्रोडक्शन में शामिल होने की बात की, तो मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा और मैंने हामी भर दी। हमारी दोस्ती प्रोफेशनल साझेदारी से आगे बढ़कर गहरी दोस्ती में बदल चुकी है।”

पत्रलेखा और राजकुमार राव ‘टोस्टर’ के साथ बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं।

अभिनेता ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा क्यों बने? उन्होंने बताया, “ इस खास प्रोजेक्ट के साथ राव और पत्रलेखा बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं, इस वजह से मैंने सोच रखा था कि किसी भी तरह से उनका साथ जरूर दूंगा। यह सिर्फ एक प्रोफेशनल फैसला नहीं था। यह दोस्तों के साथ खड़े रहने और दोस्ती को और मजबूत करने का मौका था।”

टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है, जिसमें शानदार सितारे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है।

‘टोस्टर’ की घोषणा नेटफ्लिक्स ने एक इवेंट में की थी।

नेटफ्लिक्स ने साल 2025 के लिए स्लेट का खुलासा किया था, जिसमें कई वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं।

फिल्म ‘टोस्टर’ में सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, उपेंद्र लिमये, फराह खान, अभिषेक बनर्जी और सीमा पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

विवेक दास चौधरी के निर्देशन में बनी ‘टोस्टर’ एक कंजूस व्यक्ति की कहानी है।

‘टोस्टर’ के निर्माताओं ने बताया, “पहली बार निर्माता के रूप में ‘टोस्टर’ के साथ प्रोडक्शन में कदम रखना एक रोमांचक अनुभव रहा है। यह फिल्म एक अटपटी, कहानी को सिनेमा की दुनिया में लाती है, जिसमें कॉमेडी के साथ रोमांच और क्राइम भी है।“

उन्होंने आगे बताया, “नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। हम इस मनोरंजक कहानी से दर्शकों को रूबरू कराना चाहते हैं और इसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles