Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’: 1 दिन में 15 किलो केले और कई लड्डू खा जाती थीं अदा शर्मा

मुंबई, (वेब वार्ता)। अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा नजर आने वाली हैं। लेकिन इस फिल्म में अदा का लुक काफी अलग नजर आने वाला है। ट्रेलर और पोस्टर में भी वह काफी अलग दिख रही हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान अदा ने किरदार के हिसाब से वजन बढ़ाया है। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है।

1 दिन में 15 केले 

एक्‍ट्रेस अदा शर्मा ने अपने लुक को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्‍म के लिए एक्‍ट्रेस ने अपना 10 किलो तक वजन बढ़ाया। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में माओवादी विद्रोह पर आधारित फिल्म के लिए अदा को 10 किलो तक वजन बढ़ाना था, मगर साथ ही रोल में फिट भी रहना था। अपना वजन बढ़ाने के लिए एक्‍ट्रेस एक दिन में 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाती थीं।

वजन को लेकर क्या बोलीं अदा

अदा ने कहा, “मुझे ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के लिए 10 किलो वजन बढ़ाना था। लेकिन मुझे बहुत फिट भी रहना था, पहाड़ों पर चढ़ने और राइफल के साथ एक्शन करने में भी सक्षम होना था। मैंने हर दिन लगभग 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाए।” एक्‍ट्रेस ने कहा, “हम जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तो मेरी मां ने मुझे लड्डुओं का एक पूरा डिब्बा दिया। मैं दिन में चार लड्डू खाती थी।”

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। इसमें इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन भी हैं। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles