Saturday, January 17, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘प्यार ही पलों को जोड़ता है’ — अली फजल ने ऋचा चड्ढा पर लुटाया प्यार, रोमांटिक तस्वीर ने जीता दिल

मुंबई, मनोरंजन डेस्क | वेब वार्ता

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सादगी और सच्चे जज़्बात ही रिश्तों की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा करते हुए ऐसा कैप्शन लिखा, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। अली का कहना है कि जन्मदिन, नए साल और नए दौर जैसे खास पल भले ही अलग-अलग समय और जगहों पर आते हों, लेकिन प्यार ही है जो इन सभी पलों को एक धागे में पिरो देता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में झलका प्यार

View this post on Instagram

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

अली फजल द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह और ऋचा चड्ढा बेहद सुकून और आत्मीयता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अभिनेता ने एक भावुक लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा कि जीवन के अलग-अलग पड़ावों में आने वाले खास मौके, चाहे वे जन्मदिन हों या नया साल, प्यार के जरिए एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। इस कैप्शन में अली ने कविता लिखने की बात कहते हुए प्यार की मासूमियत को बेहद खूबसूरती से शब्दों में पिरोया।

‘फुकरे’ से शुरू हुई थी लव स्टोरी

अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रेम कहानी बॉलीवुड की उन चुनिंदा कहानियों में से है, जो दोस्ती से शुरू होकर मजबूत रिश्ते में बदली। दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई और 2015 के आसपास दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच दोनों ने अपने रिश्ते को निजी और संतुलित बनाए रखा।

मालदीव में प्रपोज और 2022 में शादी

साल 2019 में अली फजल ने मालदीव में ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद कोविड महामारी के कारण उनकी शादी में देरी हुई, लेकिन 2022 में दोनों ने इंटरफेथ विवाह कर अपने रिश्ते को सामाजिक बंधन में बांध दिया। उनकी शादी को आपसी सम्मान, समझ और विविधता में एकता की मिसाल के रूप में देखा गया।

  • 2012: फिल्म ‘फुकरे’ के दौरान पहली मुलाकात
  • 2015: डेटिंग की शुरुआत
  • 2019: मालदीव में प्रपोजल
  • 2022: इंटरफेथ शादी
  • 2024: बेटी जुनैरा इदा फजल का जन्म

2024 में बेटी के जन्म से परिवार हुआ पूरा

साल 2024 में अली फजल और ऋचा चड्ढा के जीवन में एक नई खुशी जुड़ी, जब उनकी बेटी जुनैरा इदा फजल का जन्म हुआ। इसके बाद से दोनों अक्सर पैरेंटहुड, परिवार और संतुलित जीवन को लेकर अपनी सोच साझा करते नजर आते हैं। फैन्स भी इस जोड़ी को न केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक आदर्श कपल के रूप में देखते हैं।

‘मिर्जापुर’ फिल्म में व्यस्त हैं अली फजल

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अली फजल इन दिनों अपनी चर्चित सीरीज ‘मिर्जापुर’ के फिल्म वर्जन को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जोरों पर है और इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान में भी की गई है। अभिनय के साथ-साथ अली अपनी निजी जिंदगी को भी उतनी ही खूबसूरती से जी रहे हैं, जिसकी झलक उनकी हालिया पोस्ट में साफ नजर आती है।

निष्कर्ष: सादगी में छुपा है रिश्ते का सार

अली फजल का यह पोस्ट महज एक रोमांटिक तस्वीर नहीं, बल्कि रिश्तों को देखने का उनका नजरिया भी दर्शाता है। जहां आज के दौर में रिश्ते अक्सर दिखावे तक सीमित रह जाते हैं, वहीं अली और ऋचा की कहानी दोस्ती, सम्मान और गहरे भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल पेश करती है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: ‘Toxic’ टीजर में इंटिमेट सीन से ट्रोल हुई ब्राजीलियन एक्ट्रेस बेहाट्रिज तौफेनबाख, मजबूरन डिलीट करना पड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles