मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ,01 अगस्त को रिलीज होगी।
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है।मेकर्स ने नयी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और इसमें लिखा है, “हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 01 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।”
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आयेंगे।