नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए स्थिर नीतियां और अच्छा कारोबारी माहौल बहुत जरूरी है और इसलिए अब जन विश्वास विधेयक 2.0 लाने की तैयारी है।
श्री मोदी ने मंगलवार को बजट के बाद की वेबिनार श्रृंखला की दूसरी कड़ी में लघु एवं मझौले उद्योग, विनिर्माण निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन जैसे विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन विश्वास अधिनियम का उद्देश्य अनुपालन बोझ को कम करना है।
उन्होंने कहा कि 40,000 से अधिक अनुपालन हटाए गए, जिससे व्यापार करने में आसानी हुई। एक सरलीकृत आयकर प्रणाली भी पेश की गई है। अब जन विश्वास विधेयक 2.0 पर काम जारी है।
श्री मोदी ने कहा कि कोविड के दौरान, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी का सामना कर रही थी, भारत ने वैश्विक विकास को बढ़ावा दिया। आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया गया और सुधारों को गति दी गई। आज दुनिया का हर देश, भारत के साथ अपनी आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना चाहता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे प्रयासों से कोविड के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद मिली, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला। आज भी, भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास इंजन बना हुआ है।”