नयी दिल्ली, 13 मई (वेब वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता वेइरा ग्रेटर नोएडा में एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का मकसद एयर कूलर तथा वॉशिंग मशीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाना है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस निवेश से वॉशिंग मशीन और एयर कूलर की मौजूदा उत्पादन क्षमता सालाना एक लाख से बढ़कर पांच लाख इकाई हो जाएगी।
वेइरा के निदेशक अंकित मैनी ने कहा, ‘‘ यह विस्तार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक ये उत्पाद खंड उसके राजस्व में 15 प्रतिशत का योगदान देंगे।