Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अमेरिकी टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध छिड़ने के खतरे से बाजार में हाहाकार

मुंबई, (वेब वार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा से व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1018.20 अंक अर्थात 1.32 प्रतिशत का गोता लगाकर 76,293.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 309.80 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 2.88 प्रतिशत कमजोर होकर 40,946.22 अंक और स्मॉलकैप 3.40 प्रतिशत लुढ़ककर 47,369.27 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4097 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3478 में बिकवाली जबकि 525 में लिवाली हुई वहीं 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 44 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य छह में तेज़ी रही।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की, जिससे अब यह 25 प्रतिशत तक हो जाएगा। यह फैसला बिना किसी अपवाद या छूट के लागू किया गया है। ट्रम्प का मानना है कि यह कदम अमेरिका के संघर्षरत उद्योगों को मजबूती देगा लेकिन इससे व्यापार युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है।नई नीति के तहत, एल्युमीनियम पर टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, अपवादों, कोटा सौदों और सैकड़ों उत्पाद-विशिष्ट टैरिफ बहिष्करणों को भी समाप्त कर दिया गया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ये नए नियम 04 मार्च से प्रभावी होंगे। अमेरिका की टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने का बाजार पर असर दिखा।

इस दौरान बीएसई के सभी 21 समूह लुढ़क गए। इससे कमोडिटीज 1.94, सीडी 2.73, ऊर्जा 2.06, एफएमसीजी 2.11, वित्तीय सेवाएं 1.67, हेल्थकेयर 2.78, इंडस्ट्रियल्स 2.87, आईटी 1.42, दूरसंचार 1.69, यूटिलिटीज 2.08, ऑटो 2.49, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 2.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.04, धातु 2.23, तेल एवं गैस 1.91, पावर 1.90, रियल्टी 3.14, टेक 1.12, सर्विसेज 1.56 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.35 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.01, हांगकांग का हैंगसेंग 1.06 और चीन का शांघाई कम्पोजिट 0.12 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.14 और जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत चढ़ गया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img