नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राजधानी नई दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। मुंबई के बाद कंपनी ने सोमवार को यह नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में शुरू किया।
यह एक्सपीरियंस सेंटर 8,200 वर्ग फुट में फैला है और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बेहद करीब स्थित है। यहां एनसीआर क्षेत्र के उपभोक्ता टेस्ला के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों का अनुभव ले सकेंगे और प्रीमियम कस्टमर सर्विस प्राप्त कर सकेंगे।
हाई-एंड लोकेशन में प्रीमियम अनुभव
एरोसिटी वर्ल्डमार्क कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली का एक हाई-एंड बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी हब है, जहां लग्जरी होटल्स, प्रमुख कंपनियों के ऑफिस और हाई-प्रोफाइल रिटेल स्टोर्स मौजूद हैं। इस लोकेशन के चयन से साफ है कि टेस्ला भारत में अपने ब्रांड को लक्ज़री और इनोवेशन के साथ जोड़कर पेश करना चाहती है।
मुंबई के बाद दिल्ली में विस्तार
इससे पहले टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम खोला था। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत के प्रमुख महानगरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का लाभ उठाया जाए।
भारत में EV मार्केट को लेकर उम्मीदें
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है, और सरकार भी EV को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। टेस्ला का दिल्ली में यह नया शोरूम न केवल ब्रांड की दृश्यता बढ़ाएगा बल्कि उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रीमियम विकल्प भी प्रदान करेगा।



