Share Market में आज हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई, लेकिन दिन चढ़ते ही बिकवाली का दबाव हावी हो गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका-चीन Trade Tension पर नरम रुख के चलते शुरुआत में निवेशकों की धारणा थोड़ी बेहतर हुई, जिससे Sensex ने 77 अंकों की बढ़त के साथ 82,404.54 और Nifty ने 25,277.55 पर Opening की। लेकिन कुछ ही घंटों में बाजार गिरावट की तरफ मुड़ गया और Sensex 300 अंकों तक और Nifty 75 अंकों तक टूट गया।इस बीच IT Sector में Positive Movement देखने को मिला। Tech Mahindra के Shares में 1.52% और HCL Tech में 1.7% की तेजी रही, जो तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है। Infosys ने भी करीब 1.5% की मजबूती दिखाई।दूसरी ओर, Retail महंगाई में गिरावट के चलते यह उम्मीद बनी है कि दिसंबर में RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।बाजार में अनिश्चितता के बीच निवेशक Gold और Silver ETF की ओर Shift हो रहे हैं। चांदी की कीमतों में Record तेजी के चलते कुछ बड़े Mutual Funds ने Silver ETF में फिलहाल निवेश रोक दिया है।
Sensex-Nifty फिसले, पर IT Sector चमका – Gold-Silver बना Safe Haven| Paisa Live
