Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

रिलायंस को रिकॉर्ड ₹26994 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश के शीर्ष औद्योगिक घराने- रिलायंस को रिकॉर्ड ₹26994 करोड़ का मुनाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा उम्मीद से अधिक 78.3 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 26,994 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंज्यूमर बिजनेस के शानदार प्रदर्शन से रिलायंस को भारी लाभ हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,138 करोड़ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को बताया, पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 5.26 फीसदी बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, रिफाइनिंग व पेट्रो केमिकल्स कारोबार में 1.5 फीसदी गिरावट रही। वहीं, रिलायंस रिटेल का कर पश्चात मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि शानदार परिचालन और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हुई है।

जियो का मुनाफा 25% बढ़कर 7,110 करोड़ : रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म का शुद्ध मुनाफा 2025-26 की पहली तिमाही में करीब 25 फीसदी बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस अवधि में सकल राजस्व सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41,054 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा, ग्राहक आधार में मजबूत वृद्धि और डिजिटल सर्विस कारोबार में उछाल से परिचालन राजस्व बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व बढ़कर 208.8 रुपये पहुंच गया। 2024-25 की मार्च तिमाही में यह 206.2 रुपये था, जबकि जून तिमाही में 181.7 रुपये रहा था।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles