Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

चांदी की रिकॉर्ड तेजी से गदगद हुआ हिंदुस्तान जिंक शेयर: 4% की उछाल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

मुंबई, विशेष संवाददाता | वेब वार्ता

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 12 जनवरी 2026 को मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने दिन की समाप्ति करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर की। इस तेजी का मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में हो रही रिकॉर्ड उछाल बताया जा रहा है। रुपये की कमजोरी और भू-राजनीतिक उथल-पुथल से चांदी को लगातार मजबूत सहारा मिल रहा है।

बीएसई पर चमके हिंदुस्तान जिंक शेयर

बीएसई पर हिंदुस्तान जिंक के शेयर दिन की समाप्ति पर 627.60 रुपये पर बंद हुए। यह पिछले बंद भाव से 3.40 प्रतिशत यानी 20.65 रुपये की तेजी दर्शाता है। दिन का इंट्राडे हाई 632.45 रुपये तक पहुंचा। शेयर ने पिछले दिन के ओपन की तुलना में करीब 15 रुपये की मजबूत शुरुआत की थी।

52 सप्ताह के हाई की बात करें तो शेयर 656.25 रुपये के स्तर को छू चुका है, जबकि 52 सप्ताह का लो 378.65 रुपये रहा है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2.66 लाख करोड़ रुपये है।

पिछले एक महीने में तगड़ा रिटर्न

पिछले एक महीने से ज्यादा समय में हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने निवेशकों को करीब 45 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। शेयर अपने अहम डेली मूविंग एवरेज से ऊपर बने हुए हैं, जो मजबूत अपट्रेंड की ओर इशारा करता है।

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

घरेलू फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमतों में सोमवार को भारी उछाल देखा गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर 2,62,834 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 2,52,725 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को चांदी 2,64,213 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद से लगभग 11,500 रुपये की तेजी दर्शाती है। इंट्राडे हाई 2,65,481 रुपये तक पहुंचा।

विशेषज्ञों की राय

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर चांदी की मांग बढ़ने और रुपये की कमजोरी से मेटल शेयरों को मजबूती मिल रही है। हिंदुस्तान जिंक जिंक और चांदी का बड़ा उत्पादक है, इसलिए चांदी की तेजी सीधे कंपनी के शेयर पर असर डाल रही है।

डिस्क्लेमर

यह जानकारी केवल सूचनार्थ दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। webvarta.com किसी को भी निवेश की सलाह नहीं देता।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: 5 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स 302 अंक उछला, निफ्टी हरे निशान पर बंद

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles