नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट शनिवार को संसद में पेश किया। इस बार के बजट में गरीब और मध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय वालों को आयकर से छूट दिए जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। मध्यम वर्ग के लोग एवं व्यापारियों ने बजट के बारे में बात की और इसकी सराहना की।
अग्रणी उद्योग संगठन ‘एसोचैम’ के जम्मू-कश्मीर काउंसिल के अध्यक्ष माणिक बत्रा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, “वित्त मंत्री ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है। देश की अर्थव्यवस्था में मध्यम वर्ग का बड़ा योगदान है। 12 लाख रुपये तक की आय वालों को आयकर से छूट देकर सरकार ने अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन देने का काम किया है। सरकार के इस निर्णय से बाजार अच्छा होगा। आने वाले समय में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।”
जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए क्या खास है, अभी नहीं पता। जब डिटेल बजट जाएगा, तो पता चलेगा कि जम्मू-कश्मीर के लिए क्या खास रखा गया है। पिछले बजट के बाद जम्मू-कश्मीर में बहुत निवेश हुआ था, ऐसे में इस बार भी हमें उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था का रीढ़ है। जीडीपी में ये करीब 36 प्रतिशत योगदान देते हैं। पहले से ही करीब 5.5 करोड़ एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं और सलाना सात करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं। एमएसएमई के लिए फाइनेंस सुलभ किया गया है। 10 लाख पंजीकृत माइक्रो इंड्रस्टी को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिसके तहत वे पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इससे काफी फायदा होगा।”
‘एसोचैम’ के जम्मू-कश्मीर काउंसिल के को-चेयरमैन भूपेश गुप्ता ने बताया, “सरकार से हमें जिस बजट की उम्मीद थी, यह उससे भी अच्छा बजट है। टैक्स स्लैब की बात की जाए तो हमें उम्मीद थी कि कर छूट को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा, लेकिन सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है। यह उम्मीदों से भरा बजट रहा। उन्होंने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नए एयरपोर्ट खोलने की घोषणा की है। बजट में हर क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की गई है।”
बजट को लेकर सीए आदित्य सूरी ने कहा, “इस बार का बजट केंद्र सरकार के दिए गए सबसे अच्छे बजट में से एक है। बजट का मुख्य फोकस मध्यम वर्ग पर है, जिसमें 12 लाख रुपये तक की आय वालों को आयकर से छूट दी गई है। इससे मध्यम वर्ग की बचत बढ़ेगी।”
सेंचुरी प्लाई के संस्थापक एवं अध्यक्ष सज्जन भंजका ने बताया, “इस बार का बजट बहुत संतुलित है और इसमें कुछ भी नकारात्मक नहीं है। बजट किसी भी तरह से टैक्स को बढ़ाने वाला नहीं है। मध्यम वर्ग को निश्चित रूप से लाभ हुआ है। आज 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोग कर दायरे से बाहर आ गए हैं, इसलिए सरकार पर शिकायत का बोझ खत्म हो गया है।”







