Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

किसानों का आभार कांग्रेस पर प्रहार

वेब वार्ता – डेस्क। भले ही अभी प्रदेश में कोई चुनाव न हो लेकिन किसानों को राहत देने और कांग्रेस पर प्रहार करने का कोई मौका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं छोड़ रहे मुख्यमंत्री निवास पर किसान आभार सम्मेलन में किसानों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।

दरअसल, रविवार को राजधानी भोपाल में किसान सम्मान आभार सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किसानों को₹5 में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की जो कि अभी तक 7 हजार रुपए में मिल रहा था। यही नहीं डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले 3 साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा की सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोक तार पढ़ते थे लेकिन करंट नहीं आता था पहले गांव में न बिजली थी न सड़के उन्होंने कहा कि केन बेतवा नदी जोड़कर अप और एमपी के बुंदेलखंड को बहुत पहले ही पानी मिल सकता था

लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने से संभव बताया फिर भी कोर्ट चले गए और अर्चना डालें लेकिन हमने असंभव काम को करके दिखाया। उन्होंने कहा कि जब हम उज्जैन में सहस्त्र के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था यह संभव है क्षिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे इसलिए यह आ ही नहीं सकती लेकिन आज नर्मदा क्षिप्रा लिंक बन चुका है। किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा की विधानसभा में 163 सीटें और लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने में किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों को जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव कर रहे हैं।

कुल मिलाकर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जहां नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की रणनीति पर काम करते हुए संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। सभी ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की नई सिरे से नियुक्ति हो रही है जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना है। पार्टी मैदानी संघर्ष की भी तैयारी कर रही है विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी भोपाल में प्रदर्शन की भी योजना बना रही है लेकिन सत्तारुढ़ दल भाजपा कांग्रेस को संभालने का कोई मौका नहीं देना चाहती और सत्ता और संगठन के शीर्ष नेता कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। दूसरी तरफ किसानों को लगातार किसान सम्मेलन गढ़ाकोटा से लेकर किसान आभार सम्मेलन राजधानी भोपाल तक राहत भरी घोषणाएं कर रहे हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles