Friday, March 14, 2025
Homeराज्यमेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हजारों...

मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी सड़क पर उतरे

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में निकाली गई विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री के इस रोड शो में भारी जनसमूह उमड़ा। हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर यह दर्शा दिया कि सोनीपत नगर निगम मेयर उप चुनाव में भाजपा की रिकार्डतोड़ व ऐतिहासिक जीत होगी। जगह-जगह पर मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा कर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी विजय संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान, पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, डा. ओमप्रकाश आत्रेय, ललित बत्रा, योगेशपाल अरोड़ा, नीरज आत्रेय, तरुण देवीदास सहित कई बड़े नेता भी विजय संकल्प यात्रा का हिस्सा बने । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोनीपत की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है। विजय संकल्प यात्रा में उमड़े जनसमूह को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा मेयर प्रत्याशी राजीव जैन इस बार जीत के सारे रिकार्ड तोड़ेंगे और सोनीपत में एक बार फिर से कमल खिलेगा । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में काम कर रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुणा तेज गति से काम करेगी। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही सोनीपत नगर निगम क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता राजीव जैन को चुनाव में भारी जीत दिलाकर मेयर बनाये, बाकि यहां के विकास की जिम्मेदारी मुझपर छोड़ दें। सोनीपत में किसी तरह की कमी नहीं रहने दूंगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भांपते हुए कांग्रेस को हार का रास्ता दिखा दिया था, जिससे प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को नौकरी देने की बात कही तो कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग चले गए और भर्ती रूकवा दी, लेकिन मैंने वादा किया था कि शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने वादा निभाया और युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा बुधवार दोपहर में शहर के अग्रसेन चौक से शुरू हुई । यह यात्रा मुरथल अड्डा, बस अड्डा, गीता भवन चौक, फ्लाईओवर, मिशन चौक से होते हुए कई घंटों बाद खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई। ढोल नगाड़ों के साथ जैसे ही रोड शो शुरू हुआ स्थानीय दुकानदारों ने भी फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर विजय संकल्प यात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत किया। भारी संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प यात्रा की शोभा में चार चांद लगा दिए । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने कहा कि वे पिछले 38 सालों से लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं । राजीव जैन ने इस दौरान लोगों से वोट की अपील की और कहा कि उनके मेयर बनते ही सोनीपत का विकास जनता के सहयोग से और जन आकांक्षाओं के अनुरूप किया जाएगा । वह दिन दूर नहीं होगा जब स्वच्छता और सुंदरता के मामले हमारा सोनीपत सबसे आगे होगा । उन्होंने विजय संकल्प यात्रा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने पर शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री के समक्ष इन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा: विजय संकल्प यात्रा दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भाजपा का दामन थामा और कहा कि वे मेयर उपचुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलवाने के लिए जी-जान लगा देंगे । परिषद सोनीपत के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेश तुषीर, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जोगी,

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस से शीला आंतिल, मंजू मलिक, पुष्पेंद्र योगी, सागर वालिया, पुष्पा मलिक, आम आदमी पार्टी से नकिन मेहरा, सतीश राज देशवाल, इनेलो से सूरज जैन, सुरेश तुषीर, बार एसोसिएशन से वीरेंद्र दुहन ने अपने साथियों सहित भाजपा ज्वाइन की।
रोडशो के अवसर पर विधायक निखिल मदान, कृष्णा गहलावत, पवन खरखौदा, देवेंद्र कादियान, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा (पूर्व पार्षद), सुरेश भारद्वाज, अनिल ठक्कर, योगेश पाल अरोड़ा, अहसान, योगेश कुमार, सुरेश दहिया, देवेंद्र, आनंद वर्मा, सुनील, राधेश्याम, संजीव वलेचा, मुकेश सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments